Posts

Showing posts from December, 2018

खामोशी में लफ़्ज़ बोलते हैं

खामोशी में लफ़्ज़ बोलते हैं ज़ुबाँ न सही अक्स बोलते हैं जीने की जुम्बिश  ज़रूरी है मगर कभी-कभी वीराने के सफ़र बोलते हैं खामोशी में लफ़्ज़ बोलते हैं जब ज़ज्बात भर जाए दर्द से बहते हुए अश्क बोलते हैं दिल की कहानी होती है बड़ी अजीब काँपते हुए लब बोलते हैं खामोशी में लफ़्ज़ बोलते हैं बहुत कुछ हम कहना चाहे तो आँखों के कोये बोलते हैं यूँ तो बावस्ता हैं हमसे खुशियाँ पर बेवज़ह गम के निशाँ बोलते हैं खामोशी में लफ़्ज़ बोलते हैं #दुआ

तुम रहने दो

तुम रहने दो ..... तुमसे मोहब्बत  हो नहीं पाएगी मेरी भावनाएं , मेरी संवेदनाएँ , मेरी चुप्पी जो अनकहा था है और शायद रहेगा भी नारी मन को भला कौन पढ़ पाया है ? कौन समझ पाया है , कौन गुन पाया है ? तो तुम भी कैसे समझ पाओगे ? पुरुष जो ठहरे जानते नहीं हो शायद नारी का प्यार मन से शुरू होता है और तुम्हारा अनुराग तन से बस ... तुम रहने दो ... तुमसे मोहब्बत हो नहीं पाएगी #दुआ

जीत लेती हूँ

थोड़ा जीत लेती हूँ थोड़ा हार जाती हूँ साँसों की लय में हरदम वही संगीत पाती हूँ कभी अँधेरा है घना कभी उजास दिखती है इस धूप छौंही खेल में खुद को फिर भी ढूँढ लेती हूँ ऑखें बंद कर बैठूँ तुम दिखाई देते हो सबकी नज़रों से दूर तुमसे बातें करती हूँ कोई क्या जाने मेरे दिन - प्रतिदिन के संघर्ष कभी हँसने लगती हूँ कभी रो पड़ती हूँ #दुआ  

तुम ही

तुम्हारा छूना याद दिला देता है देह को , औरत होने को भूल जाती सारे दुख समीप रहती केवल अंतरंगता मादक स्पर्श , गंध तुम्हारी दूर कहीं मुरली की धुन प्रिय कर लगती कानों को तुम तराशते मुझे ज्यों मूरत मैं                                       वो संगमरमर की मूरत जो नक्काशी की अद्भुत मिसाल है रोज़ ढलती है नए रूप में , नए रंग में यूँ ही तुम झरते रहो मुझ पर भर दो मेरे खाली अन्तस को ये सिर्फ़ तुम ही कर सकते सिर्फ़ तुम ही

रात

आगोश में वो आए तो साँसें थम गईं एक चाँद बहक गया एक रात मचल गई #दुआ