स्मृतियाँ

विगत को निहारती हूँ
कुछ मादक स्मृतियाँ पाती हूँ
कुछ मधुरा हैं , कुछ त्वरा हैं
कुछ पुलक भरी कुछ अतिरंजित

कभी राग-विराग , कभी संकुचन
कभी निराशा कभी जीवन धन
कभी व्याकुलता कभी आकुलता
कभी भ्रांत हुई कभी शांत रही

था समर्पण कहीं ,आकर्षण कहीं
नितांत अपरिचित थी नियति
सतत प्रेरणा थी संग - संग
देखे मैंने कुछ नव्य रंग

कहीं प्रस्तर मिले मार्ग में
थीं कहीं गुह्य कंदराएँ
कहीं गुलमोहर थे खिले हुए
कहीं सूखे पत्ते गिरे हुए

#दुआ

Comments

Popular posts from this blog

जब भी देखूँ तेरा चेहरा नज़र आए किताब खुले तो सफ़ा कहाँ नज़र आए तेरी बातें , तेरी यादें और आँखेंतेरी अल्फ़ाज़ में तेरी हँसी नज़र आए दिल लगा के मेरा हाल बुरा हो गया अब आईने में तेरी सूरत नज़र आए

अखबार

सिसकियों की मर्म व्यथा