चेहरा

चेहरों पर चेहरे सजाए हुए हैं
सब ही मुखौटे लगाए हुए हैं
होठों पे बैठे खामोशी के पहरे
दिल में दर्द के सागर गहरे
कर जाती त्रुटि मैं पढ़ने में उनको
हो जाती कुंठित मेरी चेतना
समय के अरण्य में सब खो जाता है
आह, मुझे क्या हो जाता है ?
हर पग तले श्वास दबती जाती है
ज़िंदगी क्या से क्या हो जाती है
सोचती हूँ नोच दूँ ये आवरण उनके
फिर ठिठक कर रुक जाती हूँ
ओह मैं मूक सी हो जाती हूँ 
#दुआ

Comments

Popular posts from this blog

जब भी देखूँ तेरा चेहरा नज़र आए किताब खुले तो सफ़ा कहाँ नज़र आए तेरी बातें , तेरी यादें और आँखेंतेरी अल्फ़ाज़ में तेरी हँसी नज़र आए दिल लगा के मेरा हाल बुरा हो गया अब आईने में तेरी सूरत नज़र आए

अखबार

सिसकियों की मर्म व्यथा