ज़िंदगी यूँ तुम्हें जिया जाए

ज़िंदगी काटी नहीं जाती
जी जाती है
धूप के टुकड़ों में
छाँव के कोनों में
विस्मृत स्मृतियों में
भविष्य की आशा में
आगत की आहट में
कल्पना की सुगबुगाहट में
ज़िंदगी काटी नहीं जी जाती है

ज़िंदगी काटी नहीं जाती
जी जाती है
चाँद के प्यार में
चाँदनी के खुमार में
सितारों के साथ में
प्रिय की आस में
एक अबूझ प्यास में 
किस्सों में कहानियों में
पात्रों के सृजन में
कटुता के विसर्जन में
ज़िंदगी काटी नहीं जी जाती है

ज़िंदगी काटी नहीं जाती
जी जाती है
किसी के आँसू पीने में
कुछ अच्छा करने में
निःस्वार्थ भला करने में
तपते हृदय को शीतलता देने में
कुछ मधुर लिखने में
कुछ अच्छा पढ़ने में
ज़िंदगी काटी नहीं जी जाती है

#दुआ

Comments

Popular posts from this blog

जब भी देखूँ तेरा चेहरा नज़र आए किताब खुले तो सफ़ा कहाँ नज़र आए तेरी बातें , तेरी यादें और आँखेंतेरी अल्फ़ाज़ में तेरी हँसी नज़र आए दिल लगा के मेरा हाल बुरा हो गया अब आईने में तेरी सूरत नज़र आए

अखबार

सिसकियों की मर्म व्यथा