आ , तुझे अमर बना दूँ

अहा फागुन का चाँद
उतर आया मन आकाश में
करूँ आत्मबोध
कभी आत्मशोध
शाश्वत नहीं ये जीवन
तो क्यूँ ना करूँ काव्य सृजन
भाव-भूमि पर पुष्प खिला दूँ
आ तुझे अमर बना दूँ 

अतीत के झरोखों से
स्मृतियों के ताने-बाने से
यौवन की उमंगों से
कुछ पुराने चित्रों से
फिर तेरी तस्वीर बना दूँ
आ तुझे अमर बना दूँ

#दुआ

Comments

Popular posts from this blog

जब भी देखूँ तेरा चेहरा नज़र आए किताब खुले तो सफ़ा कहाँ नज़र आए तेरी बातें , तेरी यादें और आँखेंतेरी अल्फ़ाज़ में तेरी हँसी नज़र आए दिल लगा के मेरा हाल बुरा हो गया अब आईने में तेरी सूरत नज़र आए

अखबार

सिसकियों की मर्म व्यथा