कुबुल करना चाहती हूँ ..

कुछ भूलना , भुलाना चाहती हूँ
इस ज़िस्म से आज़ाद होना चाहती हूँ

राख के ढेर में हैं चिन्गारियाँ बहुत
इन्हें शोलों में बदलना चाहती हूँ

जी डूब रहा मेरा शाम के साथ-साथ
अब कयामत महसूस करना चाहती हूँ

गरदिशे दौरां ने सिखाया है बहुत
अब ग़म कुबूल करना चाहती हूँ

#दुआ

Comments

Popular posts from this blog

जब भी देखूँ तेरा चेहरा नज़र आए किताब खुले तो सफ़ा कहाँ नज़र आए तेरी बातें , तेरी यादें और आँखेंतेरी अल्फ़ाज़ में तेरी हँसी नज़र आए दिल लगा के मेरा हाल बुरा हो गया अब आईने में तेरी सूरत नज़र आए

अखबार

सिसकियों की मर्म व्यथा