खुशबू की तरह

रात खामोश है मेरे दिल की तरह
तेरी याद महके महुआ की तरह

ज़िस्म की बात सभी करते हैं
रूह को समझो फरिश्ते की तरह

मैंने चाँद से तेरा पता पूछा था
सर झुकाया उसने इक मुज़रिम की तरह

सिमट आई ज़िंदगी इक लम्हे में
जी लिया तुझको अब खुशबू की तरह

एक अहसास है भीगा - भीगा सा
पहली बारिश की सौंधी महक की तरह

चराग जलते हैं इंतिज़ार में तेरे
आँख भर आई अब दरिया की तरह

पथराई आँखों में है एक अक्स ठहरा सा
चाँद पर बैठी अम्मा की तरह

#दुआ

Comments

Popular posts from this blog

जब भी देखूँ तेरा चेहरा नज़र आए किताब खुले तो सफ़ा कहाँ नज़र आए तेरी बातें , तेरी यादें और आँखेंतेरी अल्फ़ाज़ में तेरी हँसी नज़र आए दिल लगा के मेरा हाल बुरा हो गया अब आईने में तेरी सूरत नज़र आए

अखबार

सिसकियों की मर्म व्यथा