कविता जन्म लेती है

बढ़ जाती घुटन हृदय में
प्रस्फुटित होती काव्य रूप में

मौन में भी बातें करे मन
उगता है गीत हृदय में

ख़ुद की पहचान भी हो जाए दूभर
पहली बरसात की सौंधी महक
कागज पर अंकित हो जाती है
फ़िर एक कविता जन्म लेती है

पुकारे स्वयं को स्वयं की धड़कन
ठिठके कदम रोए अन्तर्मन
मिल जाए नई ज़िंदगी की छुअन
फ़िर एक कविता जन्म लेती है

आहट आए मृत्यु की
आहें भरे साँसों का स्पंदन
आँसू रूकें जमें पलकों पर
फिर एक कविता जन्म लेती है

Comments

Popular posts from this blog

जब भी देखूँ तेरा चेहरा नज़र आए किताब खुले तो सफ़ा कहाँ नज़र आए तेरी बातें , तेरी यादें और आँखेंतेरी अल्फ़ाज़ में तेरी हँसी नज़र आए दिल लगा के मेरा हाल बुरा हो गया अब आईने में तेरी सूरत नज़र आए

अखबार

सिसकियों की मर्म व्यथा