चाँद को बताया जाए

इस शहर से मन भर गया यारों
चलो शहर कोई दूसरा बसाया जाए

बिना मतलब के भी बात कर लो
क्या ज़रूरत है मतलब पे याद आया जाए

उगते सूरज को सब सलाम करते हैं
कभी अँधेरो से दिल लगाया जाए

हो ही जाती है सबसे गलती कभी ना कभी
क्या ज़रूरी है फ़ासला बढ़ाया जाए

दिल में छुपी रहती हैं मासूम ख्वाहिशें कितनी
क्यों न आज चाँद को बताया जाए

#दुआ

Comments

Popular posts from this blog

जब भी देखूँ तेरा चेहरा नज़र आए किताब खुले तो सफ़ा कहाँ नज़र आए तेरी बातें , तेरी यादें और आँखेंतेरी अल्फ़ाज़ में तेरी हँसी नज़र आए दिल लगा के मेरा हाल बुरा हो गया अब आईने में तेरी सूरत नज़र आए

अखबार

सिसकियों की मर्म व्यथा