और कहाँ

रुधिर पूर्त नसें भयंकर ज्वाला
शमन उपचार प्रिय ने निकाला
बाधा , विलंब ना माने मन
क्षण भर सुख शीतल तन
आहत मान हुआ पराभूत
स्मृति बनी शांति दूत

जीवन जागरण , सुषुप्ति मरण
माँस मज्जा का ये आवरण
कुछ प्रकाश धूमिल सा दीख रहा
मौन खिन्न , अवसाद भरा
दूरागत ध्वनि सुनती यहाँ
ऐसी निस्तब्धता और कहाँ

#दुआ

Comments

Popular posts from this blog

जब भी देखूँ तेरा चेहरा नज़र आए किताब खुले तो सफ़ा कहाँ नज़र आए तेरी बातें , तेरी यादें और आँखेंतेरी अल्फ़ाज़ में तेरी हँसी नज़र आए दिल लगा के मेरा हाल बुरा हो गया अब आईने में तेरी सूरत नज़र आए

अखबार

सिसकियों की मर्म व्यथा